Kya apne dukh chupane ke liye aadmi jyada hasta hai
Answers
अपने दुख छुपाने के लिए व्यक्ति बहुत ज्यादा हंसता है |
Explanation:
जी हाँ अपने दुख छुपाने के लिए व्यक्ति बहुत ज्यादा हंसता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह नहीं चाहता कि उसके दुख का कोई मजाक उड़ाए। जब कोई व्यक्ति पीड़ा या दुख में होता है तो वह ज्यादा इसलिए हंसता है ताकि वह अपने आप को सामान्य दिखा सके लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता है क्योंकि जब कोई ज्यादा हंसता है तो हम पता चल जाता है कि शायद वह बहुत ज्यादा परेशान है इसलिए उसे समझ ही नहीं आ रहा है कि किस बात पर हंसना है और किस पर नहीं।
हम अपनी सामान्य जिंदगी में भी बहुत ज्यादा नहीं हंसते हैं केवल बात होने पर ही हंसते हैं लेकिन जब हम दुखी होते हैं तो हमें कोई भी चीज समझ नहीं आती इसलिए हम हंसने और ना हंसने की बातों दोनों पर ही अपनी प्रतिक्रिया हंसने के रूप में देते हैं।
और अधिक जानें:
Hasi ka mahatva ya hasi ka labh par article
https://brainly.in/question/7404135