Hindi, asked by archanac039, 8 hours ago

kya computer adhyapak ka sthaan le sakta hai.. debate competition​

Answers

Answered by aashigngwr
25

Answer:

एक छात्र ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि कम्प्यूटर्स कभी भी एक शिक्षक की जगह नहीं ले सकते। ... लेकिन, जो ज्ञान और समझाने का तरीका एक शिक्षक प्रदान कर सकता है वह कम्प्यूटर कभी नहीं कर सकता। गुरु और शिष्य का संबंध मात्र ज्ञान और जानकारी का आदान प्रदान ही नहीं होता है बल्कि गुरु शिष्य का मार्गदर्शक होता है।

Answered by krishna210398
10

Answer:

एक छात्र ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि कम्प्यूटर्स कभी भी एक शिक्षक की जगह नहीं ले सकते। ... लेकिन, जो ज्ञान और समझाने का तरीका एक शिक्षक प्रदान कर सकता है वह कम्प्यूटर कभी नहीं कर सकता।

Explanation:

यदि कंप्यूटर शिक्षकों की जगह ले सकता है तो एक दिन ऐसा भी आ सकता है जब किसी व्यक्ति को अपने परिवार की भी आवश्यकता नहीं होगी; ऐसे सभी कार्य मशीनों द्वारा भी किए जा सकते हैं। जीवन में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें दूसरी चीजों से बदला नहीं जा सकता। इनमें से सबसे महत्वपूर्ण हैं प्यार, देखभाल और स्नेह की भावनाएं।

आज के विज्ञान के युग में कंप्यूटर महत्वपूर्ण बन चुका है और आज शिक्षा के क्षेत्र में भी इसने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। आज शिक्षक और कंप्यूटर में तुलना की जाने लगी है क्योंकि आज के दौर को देखते हुए अधिकांश विद्यार्थी कंप्यूटर के माध्यम से शिक्षा हासिल कर रहे हैं। जहां पहले एक शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाती थी वही आज बहुत से विद्यार्थी कंप्यूटर के माध्यम से अलग-अलग विषयों में शिक्षा हासिल कर रहे हैं।

आज यदि देखा जाए तो लगभग बहुत से विद्यार्थियों ने कंप्यूटर को अपना शिक्षक बना लिया है क्योंकि कंप्यूटर पर हर तरह के विषय की जानकारियां संपूर्ण तौर से मिल जाती है। कहीं ना कहीं कंप्यूटर शिक्षक की कमी को पूरा नहीं कर सकता क्योंकि एक कंप्यूटर भले ही हर विषय में जानकारियां और शिक्षा दे सकता है परंतु एक महत्वपूर्ण जानकारी जो विद्यार्थी जीवन में बहुत ही जरूरी होती है वह सिर्फ शिक्षक दे सकता है।

विद्यार्थियों को धैर्य, शिक्षा, शिष्टाचार, लोगों का सम्मान करना, आदि की शिक्षा सिर्फ एक टीचर ही दे सकता है। कंप्यूटर एक प्रकार का मशीन है जो विद्यार्थी की भावनाओं को नहीं समझ सकता परंतु एक शिक्षक भावनाओं से भरा हुआ एक इंसान है जो विद्यार्थी की भावनाओं को समझ सकता है और विद्यार्थियों की मदद कर सकता है।

kya computer adhyapak ka sthaan le sakta hai.. debate competition​

https://brainly.in/question/42367380

Hindi debate on topic kya computer shiksha kaksha ek se bachon ko pradan karna chahiye?

https://brainly.in/question/491380

#SPJ2

Similar questions