kya ek desh ko shucharo roo se chalane ke liye kuch niyamo ki aavashkta hoti hai.. yeh niyam kin logo ke liye jaruri hai in hindi language
Answers
Answered by
1
सरकार, एक व्यवस्था है जिसके अंतर्गत एक राज्य या समुदाय को नियंत्रित किया जाता है और सभी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाता है। सरकार के निम्नलिखित कार्य हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं।
सरकार यह निरीक्षण करती है कि सभी को पीने का पानी समुचित मात्रा में मिलता है या नहीं।
बिजली का वितरण सभी के पास पहुँच रहा है या नही।
सरकार स्कूल बनाती है ताकि ज्यादातर बच्चे को शिक्षा मिल सके।
सभी को उचित स्वास्थ्य सेवा मिल सके, इसके लिए अस्पताल का निर्माण और उसकी देखभाल का कार्य करती है।
प्राकृतिक विपदा जैसे-भूकम्प, सूनामी आदि के समय सरकार ही मुख्य रूप से पीड़ितों की सेवा करती है।
रेल और डाक सेवाओं के संचालन का काम भी सरकार का हीं होता है।
Similar questions