Hindi, asked by khushichauhan08, 1 year ago

Kya maa chand ke hat ko poora kar Paul?...From the lesson chand ka Kurta

Answers

Answered by kundanchandravanshi
0
हठ कर बैठा चाँद एक दिन माता से यह बोला

सिलवा दो माँ मुझे उन का मोटा एक झिंगोला
सन सन करती हवा रात भर जाड़े में मरता हूँ
ठिठुर ठिठुर कर किसी तरह यात्रा पूरी करता हूँ
आसमान का सफ़र और यह मौसम है जाड़े का
न हो अगर तो ला दो मुझको कुर्ता ही भाड़े का
बच्चे की सुन बात कहा माता ने अरे सलोने
कुशल करे भगवान लगे मत तुझको जादू टोने
जाड़े की तो बात ठीक है पर मैं तो डरती हूँ
एक नाप में कभी नहीं तुझको देखा करती हूँ
कभी एक अंगुल भर चौड़ा कभी एक फुट मोटा
बड़ा किसी दिन हो जाता है और किसी दिन छोटा
घटता बढ़ता रोज किसी दिन ऐसा भी करता है
नहीं किसी की भी आँखों को दिखलाई पड़ता है
अब तू यही बता नाप तेरा किस रोज लिवायें?
सी दें एक झिंगोला जो हर रोज बदन में आए


kundanchandravanshi: mark me brainliest
khushichauhan08: You just wrote the whole
kundanchandravanshi: hahahahaha....to acha hai naa
kundanchandravanshi: pdh lo esy ho jaaega
princesskanwar63: copied ans
kundanchandravanshi: yes princesskanwar
kundanchandravanshi: kya tum hindi likh dogi itna btaao
kundanchandravanshi: kya hua btaao
Similar questions