Hindi, asked by yumiko8988, 3 months ago

Kya main Vidyalay ja rahi hun isko Nishad vachak mein convert karna hai

Answers

Answered by islamjaha949
0

निषेधवाचक वाक्य की परिभाषा

निषेधवाचक वाक्य के उदाहरण

निषेधवाचक वाक्य के कुछ अन्य उदाहरण

इस लेख में हम वाक्य के भेद निषेधवाचक वाक्य के बारे में चर्चा करेंगे।

निषेधवाचक वाक्य की परिभाषा

जैसा कि जमीन इसके नाम से ही पता चल रहा है निषेध वाचक वाक्य हमें किसी काम के ना होने या न करने का बोध कराते हैं।

जिन वाक्यों से कार्य के निषेध का बोध होता है, वह वाक्य निषेधवाचक वाक्य कहलाते हैं।

निषेधवाचक वाक्य के उदाहरण

मैं घर नहीं जाऊँगा।

ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसा कि आप देख सकते हैं, यहां हमें किसी कार्य के ना होने का बोध हो रहा है। वक्ता किसी काम को करने से मना कर रहा है। अतः यह उदाहरण निषेधवाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।

आज बारिश नहीं होगी।

जैसा की आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं, यहां हमें पता चल रहा है की आज बारिस नहीं होगी। इसका मतलब है हमें किसी काम के ना होने का बोध हो रहा है। अतः यह उदाहरण निषेधवाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।

आज हिंदी के अध्यापक नहीं आएंगे।

ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसा की आप देख सकते हैं, हमें इस वाक्य से पता चल रहा है की आज हंडी के अध्यापक कक्षा लेने नहीं। इसका मतलब हमें किसी काम के नहीं होने का बोध हो रहा है। अतः यह उदाहरण निषेधवाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।

Similar questions