Social Sciences, asked by mohanswarooppilibhit, 10 months ago

Kya Naam vastvik Nana ka ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

नाना साहेब का वास्तविक नाम घोंडूपंत था।

Explanation:

नानासाहेब जो भारत की आजादी के लिये छिड़े 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बिठूर नामक जगह पर हुआ था। उनके पिता माधव नारायण भट्ट पेशवा बाजीराव द्वितीय के भाई थे।

नाना साहेब का मूल घोंडूपंत था, लेकिन पेशवा बाजीराब द्वितीय ने उन्हें गोद ले लिया और सब प्यार से उन्हें नानाराव या नाना साहेब कह कर पुकारते थे। नाना साहब और तात्या टोपे की दोस्ती बहुत प्रसिद्ध थी और दोनों ने साथ आजादी की लड़ाई लड़ी।

Answered by Anonymous
0

Explanation:

नाना साहेब (जन्म १८२४ - १८५७ के पश्चात से गायब) सन १८५७ के भारतीय स्वतन्त्रता के प्रथम संग्राम के शिल्पकार थे। उनका मूल नाम 'धोंडूपंत' था। स्वतंत्रता संग्राम में नाना साहेब ने कानपुर में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोहियों का नेतृत्व किया।.

Similar questions