Hindi, asked by chh8aawayostra, 1 year ago

Kya pariksha paas kar lena hi yogyata ka aadhar hai ?

Answers

Answered by Chirpy
266

परीक्षा हमारी शिक्षा का एक अभिन्न अंग है। विद्यार्थी कक्षा में जो ज्ञान प्राप्त करते हैं उसे आंकने के लिए परीक्षा आवश्यक है। कक्षा में करी गयी पढ़ाई को विद्यार्थी ने कितना ग्रहण करा है यह जानने के लिए परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।

इसके अतिरिक्त परीक्षा विद्यार्थी को मन लगाकर पढ़ने और सीखने के लिए प्रेरित करती है। साथ में परीक्षा में अन्य विद्यार्थियों की तुलना में बेहतर फल प्राप्त करने की इच्छा पढ़ने की उत्सुकता जागृत करती है। ये सकारात्मक प्रतियोगिता की भावना विद्या प्राप्त करने की क्रिया को रुचिकर और आकर्षक बनाती है।

परन्तु परीक्षा को पूर्ण रूप से योग्यता आंकने का आधार बनाना अनुचित है। परीक्षा के लिए विद्यार्थी सिर्फ पाठ को स्मरण करके लिख सकते हैं और उच्च अंक प्राप्त कर सकते हैं। पर अन्य प्रकार की योग्यता जो जीवन के भिन्न पहलुओं के लिए आवश्यक है, से अपरिचित रह सकते हैं। ज़रूरी नहीं है कि परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाला व्यक्ति खेल, कला व अन्य सांस्कृतिक पहलुओं में भी निपुण हो।     






pappu9: thnxxs ...
Answered by tusharmangrulkar6
28

Explanation:

Answer is in the photo.

see it if u feel it proper

then say me Thanks by pressing ❤️❤️❤️❤️❤️

Attachments:
Similar questions