Hindi, asked by agnidsp1818, 1 year ago

Kya pashu pakshiyon ko palna uchit hai par nibhand

Answers

Answered by singhtanveer98pau7ur
66
नही पशु पक्षीयपन को पालना उचित नही है क्योंकि अगर हम पशु पक्षियों को पालेंगे तो उनकी आज़ादी हम छीन लेंगे तो हमे आगे जाकर आकाश में8न एक भी पक्षी उड़ते हुए नही दिखेंगे। जैसे हम लोगों को आज़ादी से रहने का हक है वैसे ही इन पशु पक्षियों को आज़ादी से रहने का हक है
Answered by bhatiamona
61

Answer:

पशु पक्षियों को पालना उचित है|

मेरे हिसाब से पशु पक्षियों को पालना उचित नहीं है, जिस तरह हम मनुष्य को आज़ादी से जीने का हक़ है उसी तरह पशु पक्षियों को भी आज़ादी से जीने का हक़ है |  

हमें पशु पक्षियों नहीं पालना चाहिए | भगवान ने पशु पक्षियों को प्रकृति में स्वतन्त्र रहने के लिए बनाया है। हमें उनको घर में बंद करके हम उनकी स्वतंत्रता को समाप्त नहीं करनी चाहिए|  

उन्हें बंदी बनकर नहीं करना चाहिए | अपनी ख़ुशी के लिए के लिए हमें उन्हें कैद नहीं करना चाहिए, हमें उनकी खुशी का ध्यान रखना चाहिए |  पशु पक्षियों को  प्राकृतिक के साथ रहने देना चाहिए |

Similar questions