Hindi, asked by rajtarun089, 8 months ago

kya pdhayi or khel ek saath chal sakte hai. vishay pr 200 shbdo me lekh likhiye |

Answers

Answered by priyakumari000000
1

Answer:

खेल के समय खेलकूद और पढ़ने के समय सिर्फ पढ़ाई करना चाहिए। दोनों में तालमेल जरूर होना चाहिए तभी मिलेगी मंजिल।

यह कहना है भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टी 20 कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का। वह सोमवार को डीपीएस वाराणसी में बच्चों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि बच्चों को कम से कम दो घंटे प्रतिदिन ऐसा खेल खेलना चाहिए जिसमें शारीरिक श्रम अवश्य शामिल हो। शरीर स्वस्थ रहेगा तो पढ़ाई में भी मन लगेगा।

स्कूल में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। भविष्य की नींव ऐसे ही शिक्षा के मंदिरों में पड़ती है। पढ़ाई में अध्यापक की और खेल में प्रशिक्षक की बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अगर कभी कुछ गलत महसूस होता है तो उस बात को अध्यापक से अवश्य पूछें। उन्होंने कहा कि यह मायने नहीं रखता है कि आप दिन में कितने घंटे पढ़ते हैं, मायने यह रखता है कि आपने मन से कितना पढ़ा है। यहीं बात खेल पर भी लागू होती है। जो भी काम करें, उसे मन से करें। क्वांटिटी से अधिक क्वालिटी का महत्व होता है।

Explanation:

please mark me as brainlist

Similar questions