Hindi, asked by arjunsabu, 1 year ago

kya rang roop vyaktitv vikas me badhak hai? 100 words essay

Answers

Answered by sharinkhan
23
मित्र हम इस विषय पर आपको आरंभ करके दे रहे हैं। इसे स्वयं पूरा कीजिए। मनुष्य के जीवन में रंग-रूप के दोनों प्रकार के प्रभाव पड़ते हैं। जहाँ पर रंग लोगों को प्रभावित करता है वहीं पर यदि मनुष्य का स्वभाव अच्छा नहीं है, तो यह बेकार सिद्ध हो जाता है। प्रायः लोग रंग-रूप को देखकर लोगों के विषय में अच्छी धारणा बना लेते हैं। कई बार तो इसके कारण लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त हो जाते हैं। परन्तु जब उसकी असली योग्यता का पता चलता है, तो लोग उतनी ही तेज़ी से उनसे दूर हो जाते हैं। लड़कियों का विवाह तो प्रायः रंग रूप देखकर होता है। यदि वह देखने में सुंदर हैं, तो उनके लिए रिश्तों की कमी नहीं होती और वहीं यदि वह रंग-रूप में कम हैं, तो लोग उनसे विवाह नहीं करते हैं। गैर-सरकारी कार्यालयों में तो रंग-रूप के आधार पर नौकरी के अवसर मिलते हैं। ऐसे लोगों को पार्टी या समारोह में ले जाने से अच्छा प्रभाव पड़ता है। जो विकास के लिए अच्छा होता है।
Similar questions