l आप स्वयं को सभी का मानते हुए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को अपनी बड़ी बहन के विवाह मैं जाने जाते हुए 5 दिनों के अवकाश के लिए एक पत्र लिखें
Answers
Answered by
0
Explanation:
आप हम को सभी को मानते हुए अपने विद्यालय के प्राचार्य को सब अपनी बड़ी बहन के विवाह में जाते हुए 5 दिनों के अवकाश के लिए पत्र लिखें
Answered by
1
Answer:
दिनांक : -
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
आदर्श पब्लिक स्कूल,
शकरपुर, दिल्ली।
विषय – बहन के विवाह हेतु 5 दिन की छटटी के लिए प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि 11 नवंबर को मेरी बड़ी बहन का विवाह है। इस हेतु मुझे 5 दिन की छुट्टी चाहिए। मैं 8-11-08 से 12-11-08 | तक अवकाश चाहता हूँ, ताकि अपनी बहन के विवाह के कामका में मैं भी कुछ हाथ बँटा सकूँ और विवाह के उत्सव का आनंद उठा सकू।
से प्रार्थना है कि आप मुझे 5 दिन का अवकाश देने की कृपा और मेरी बहन के विवाह में आप भी अवश्य आइएगा। मझे बड़ी प्रसन्नता होगी।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
उमेश चंद्र कक्षा-दसवीं ‘क‘।
Similar questions