लंबा मार्ग दूरी घर, विकट पंत बहू मार। कहाओ संतो क्यों पाइए दुर्लभ हरि दीदार
निम्न पद्यांश की रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए
Answers
Answered by
8
लंबा मार्ग दूरी घर, विकट पंत बहू मार। कहाओ संतो क्यों पाइए दुर्लभ हरि दीदार|
कबीर जी इस दोहे में समझाना चाहते है: हे सज्जनों ! भगवान का घर दूर है , मार्ग बहुत लंबा है , रास्ता भी भंयकर है| रास्ते में अनेक पातक चोर ठग है| भगवान के दुर्लभ दर्शन कैसे प्राप्त होगे| संसार में जीवन कठिन है , रास्ते में बहुत कठिनाईयां और बाधाएं हैं , विपत्तियां हैं| यह सब हमें जकड़ कर रखती है| बहुत से मोह वाली वस्तुएं हमें अपनी और खींचती है हम अपना रास्ता भूल जाते है और बहुत सारा पैसा लुटा देते है| हम अपना ल्ल्श्य भूल जाते है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10338354
Kabir Das Mein Masjid Ki Kya Kya visheshta Bataye hai
Similar questions