लाभ-हानि में कौन सा समास है।
Answers
Answer:
हानि- लाभ = हानि और लाभ
जिस समास के समस्त-पद के दोनों पद प्रधान और समास विग्रह करते समय 'अथवा', 'या', 'और' आदि का उपयोग किया जाता हो को द्वन्द्व समास कहते हैं।
Explanation:
HOPE IT HELPS U
लाभ-हानि में कौन सा समास है।
लाभ-हानि : लाभ और हानि
लाभ-हानि में द्वंद्व समास होता है |
समास : दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए एक नए और सार्थक शब्द को समास कहते है।
व्याख्या :
द्वंद्व समास : जिस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं तथा विग्रह करने पर 'और', 'अथवा', 'या', 'एवं' लगता है, वह द्वंद्व समास कहलाता है। जिस समास में समस्तपद के दोनों पद प्रधान हों या दोनों पद सामान हों एवं दोंनों पदों को मिलाते समय और’, ‘अथवा’, ‘या’, ‘एवं’ आदि योजक लुप्त हो जाएँ, वह समास द्वंद्व समास कहलाता है।
समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
https://brainly.in/question/6116742
सुख - दुख मे कौन सा समास निहित है ?
https://brainly.in/question/8495301
पितरौ में कौन सा समास है?