Economy, asked by sajidpurnea0786, 11 months ago

लाभ के निम्न में से कौन-से घटक हैं ?​

Answers

Answered by sk6528337
0

लाभ के घटक

Explanation:

किसी वस्तु को कम लागत पर बनाकर अधिक मूल्य पर बेचा जाए, उसे प्राप्त होने वाली आय को लाभ कहा जाता है।

राष्ट्रीय आय की गणना करते समय लाभ को आय विधि के अंदर प्रचलन अधिशेष में जोड़ा जाता है।

लाभ को मुख्यता तीन भागों में बांटा जा सकता है:

लाभांश

लाभ का वह अंश जो कंपनी के शेयर होल्डर को दिया जाता है लाभांश कहलाता है।

कंपनी कर

कंपनी जो अपनी कमाई पर कर देती है उसे कंपनी कर कहा जाता है

अवितरित लाभ

वह लाभ जो कंपनी किसी को वितरित नहीं करती तथा अपने पास रखती है उसे आप वितरित लाभ कहा जाता है।

Similar questions