Hindi, asked by jeeniabrar, 1 month ago

लेफ्टिनेंट व्यक्तिगत तौर पर वजीर अली को कैसा समझता था पठित पाठ के आधार पर बताइए​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

वज़ीर अली अत्यंत साहसी, वीर, चतुर और स्वाभिमानी व्यक्ति था। अंग्रेजों ने उसके चाचा सआदत अली को मिलाकर उसे अवध का शासक बना दिया और आधी संपत्ति हथिया लिया। इससे वज़ीर अली के मन में अंग्रेज़ों के प्रति घृणा भरी थी। वज़ीर अली जब कंपनी के वकील के पास अपनी शिकायत लेकर गया तो वकील ने उसकी बात न सुनकर उसे खरी-खोटी सुना दी।

Similar questions