Hindi, asked by shivani1986kaushik97, 3 months ago

लोग चाहते हैं कि सरकार उनकी भलाई के लिए कार्य करती रहे और वे स्वयं कुछ ना करें। गांधी जी के सिद्धांतों पर चलने की अपेक्षा भी अधिकतर लोग दूसरों से ही करते हैं जबकि स्वयं उन पर चलना नहीं चाहते। गांधी जी किसी गरीब को भोजन देने के बजाय उसके लिए काम उपलब्ध कराने की बात करते थे। वह खैरात बांटने का खुला विरोध करते थे। उनका कहना था - भगवान हमारा नौकर नहीं है, जो हमारे काम कर जाए। काम तो हमें ही करना पड़ेगा। सच है कि हम गांधी जी के बताए रास्ते से हट गए हैं । हम चाहते हैं कि हमारा काम सरकार करें या कोई और करें। अपने अधिकार हमें याद हैं, परंतु समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को हम भूल गए हैं। हम अकर्मण्यता के दलदल में धंसते जा रहे हैं। कर्म संस्कृति की सोच हमने क्षीण कर दी है भ्रष्टाचार का विरोध करने के बजाय हम अपनी सुविधा देखते हैं। सड़क पर यातायात का पहले हम उल्लंघन करते हैं और पकड़े जाने पर जुर्माना देने के बजाय कम रकम में पुलिस से समझौते की फिराक में रहते हैं और इसके बाद पुलिस को भ्रष्ट बताते हैं। गंभीरता से सोचें, तो जहां भी हमें घूस देनी पड़ रही है वहां कुछ ना कुछ हमारे आचार व्यवहार में कमी अवश्य होती है। जहां कमी नहीं होती वहां घूस इसलिए देनी पड़ती है क्योंकि भेड़िए के मुंह में खून लग चुका होता है । गांधी की राह पर अंश घर चल कर तो देखें चारों और खुशहाली ही होगी । प्रश्न 1. लोग क्या चाहते हैं?

(i) सरकार कुछ ना करे।

(ii)खुद सब कुछ करे।

(iii)सरकार उनका भला करती रहे, वे कुछ ना करें।

(iv) लोग कुछ भी नहीं चाहते।

प्रश्न 2. गांधी जी के सिद्धांतों की स्थिति क्या है?

(i)लोग गांधीजी के सिद्धांतों पर चलते हैं।

(ii) लोग चाहते हैं कि दूसरे गांधी के सिद्धांतों पर चलें।

(iii) लोग गरीबों को काम दिलाते हैं।

(iv) लोग गांधी जी की तरह गरीबों को भोजन देते हैं।

प्रश्न 3. गांधी जी किस बात का विरोध करते थे?

(i) खैरात बांटने का।

(ii) सहयोग करने का ।

(iii)आंदोलन करने का ।

(iv)प्रार्थना करने का।

प्रश्न 4. .............हम अपनी सुविधा देखते हैं। (सही कथन से वाक्य पूरा कीजिए ।)

(i)दूसरों की सुविधा देख कर फिर.....

(ii)भ्रष्टाचार का विरोध करने के बजाए

(iii)यातायात के नियमों का पालन करके

(iv) पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर

प्रश्न 5.'उल्लंघन' शब्द का सही संधि विच्छेद छाँटकर लिखिए।

(i)उल्लं+घन

(ii)उल्+लंघन

(iii)उ+लंघन

(iv)उत्+लंघन

Answers

Answered by dilpreetk413
9

Answer:

1.3rd option

2.2nd option

3.1st option

4.2nd option

5.3rd option

Answered by upadhyayparul048
7

Answer:

उत्तर 1: (iii) सरकार उनका भला करती रहे, वे कुछ न करें

उत्तर 2: (ii) लोग चाहते हैं कि दूसरे गाँधी के सिद्धांतों पर चलें

उत्तर 3: (i) खैरात बाँटने का

उत्तर 4: (ii) भ्रष्टाचार का विरोध करने के बजाए

उत्तर 5: (iii) उ + लंघन

Similar questions