Hindi, asked by divyanship841, 9 months ago

लोग फोटो खिंचवाने के लिए क्या-क्या मांग लेते हैं क्लास नाइंथ​

Answers

Answered by bhatiamona
3

लोग फोटो खिंचवाने के लिए क्या-क्या मांग लेते हैं :

लोग फोटो खिंचवाने के लिए अपने आप को अच्छा दिखाने के लिए सब कुछ मांग लेते है |

व्याख्या :

आज के समय में लोग दिखावे के लिए किसी भी हद तक चले जाते है | लोग फोटो खिंचवाने के लिए जूते , कपड़े , घड़ी , टोपी , पर्स आदि इस तरह की कई चीज़ें मांग लेते है | लोगों को आज के समय में दिखावा करना अच्छा लगता है | दूसरों के सामने दिखावापन करना आजकल यह रिवाज़ बन गया है |

Answered by ruchirchoudhary
0

Answer:

समझते होते, तो किसी से फोटो खिंचाने के लिए जूते माँग लेते। लोग तो माँगे के कोट से वर-दिखाई करते हैं। और माँगे की मोटर से बारात निकालते हैं। फोटो खिंचाने के लिए तो बीवी तक माँग ली जाती है, तुमसे जूते ही माँगते नहीं बने!

Similar questions