लिंग hindi for class 5
Answers
Answer:
step by step
जो शब्द किसी मनुष्य के जाति का बोध कराता है उसे लिंग कहते हैं।
लिंग के दो भेद हैं
पुलिंग
स्त्रीलिंग
I hope it helps you
please mark me brainlist
Answer:
लिंग
संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु की पुरुष अथवा स्त्री जाति का बोध होता हैं उसे लिंग कहते हैं ।
उदाहरण: माता, पिता, यमुना, शेर, शेरनी, दादा, दादी, बकरा, बकरी |
लिंग के भेद
लिंग के दो भेद होते हैं :
(१) पुल्लिंग (Masculine Gender)
जिन शब्दों से पुरुष जाति का बोध होता है उन्हें पुल्लिंग शब्द कहते हैं ।
जैसे: पिता, भाई, लड़का, पेड़, सिंह शिव, हनुमान, बैल ।
(२) स्त्रीलिंग (Feminine Gender)
जिन शब्दों से स्त्री जाति का बोध होता है उन्हें स्त्रीलिंग शब्द कहते हैं ।
शब्दों का लिंग-परिवर्तन
पुल्लिंग
स्त्रीलिंग
दादा - दादी
घोड़ा - घोड़ी
छात्र - छात्रा
धोबी - धोबिन
हाथी - हथिनी
नर - मादा
युवक - युवती
मोर - मोरनी
सिंह - सिंहनी
अध्यापक - अध्यापिका
लेखक - लेखिका
ग्वाला - ग्वालिन
शेर - शेरनी