Hindi, asked by rekhakumari25, 3 months ago

लोग ईश्वर की खोज में जगह-जगह भटकते हैं जबकि यह भी मान्यता है कि ईश्वर कण-कण में व्याप्त है! इस संबंध में अपने विचार स्पष्ट कीजिए!​

Answers

Answered by yashkrrish123
1

लोग ईश्वर को जगह जगह खोजते है।

परन्तु ऐसा क्यों?

ईश्वर कोई वास्तविकता नही है। ईश्वर ना ही हर कण में है। ईश्वर तो मन में है।

सोचो,

आपके पिता बीमार है, वह मृत्यु के काफी निकट है। डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए है। ऐसे में आप क्या करेंगे?

आप उम्मीद की खोज करेंगे।

उम्मीद ही हम विकट से विकट से परिस्थितियों में आगे बढ़ने का हौसला देती है। और हम उम्मीद देता कौन है? कौन है जिसके द्वार सबके लिए खुले है?

वह ईश्वर है।

_______________________________

तो मैं क्या कहना चाहता हु?

ईश्वर कोई व्यक्ति, वस्तु, स्थान या कोई जीवित वस्तु नहीं है।

ईश्वर तो मन में वास करते है। ईश्वर हर एक कण में वास नही करते परंतु हर उस मनुष्य के मन में वास करते है जिसे उम्मीद की जरूरत होती है

_______________________________

मैने कोई ऐसा उत्तर नही लिखा है जिससे किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचे। न हीं मैने ईश्वर के अस्तित्व पर सवाल उठाया है।

यह केवल मेरा मत है।

________________________________

धन्यवाद।

Similar questions