लोग जानते थे कि ठाकुरबारी का महंत तथा वहां के साथ साधु भ्रष्ट हैं परंतु उन्होंने उनका कभी विरोध नहीं किया ऐसा क्या कारण था कि वे लोग चुप रहे?
Answers
Answered by
2
hlo mate here is ur ans....
हरिहर काका के साथ उनके भाइयों और ठाकुरबारी के महंत ने अच्छा व्यवहार नहीं किया था। हरिहर काका के भाई व ठाकुरबारी के महंत सब लोभी प्रवृत्ति के थे और उन सब की कुदृष्टि हरिहर काका की संपत्ति पर थी। वह किसी तरह हरिहर काका की संपत्ति को हथियाना चाहते थे। महंत अपनी चाल में लगा था कि किसी तरह हरिहर काका अपनी जमीन को ठाकुरबारी के नाम कर दें। वहीं दूसरी तरफ हरिहर काका के भाई चाहते थे कि हरिहर काका अपनी जमीन उन लोगों के बच्चों अर्थात हरिहर काका अपने भतीजों के नाम कर दें।
हरिहर काका दोनों पक्षों की बात मानने के लिए तैयार नहीं थे। हरिहर काका जानते थे कि यदि एक बार वे अपनी जमीन इन लोगों के नाम कर देंगे तो उसके बाद यह लोग उनका तिरस्कार करना शुरू कर देंगे। हरिहर काका बहुत से ऐसे लोगों को जानते थे जिन्होंने अपने जीते जी अपनी संपत्ति अपने परिवार वालों के नाम कर दी और बाद में उनके परिवार वालों ने संपत्ति नाम होते ही उनके साथ बुरा बर्ताव करना आरंभ कर दिया। हरिहर काका ऐसी स्थिति अपने साथ नहीं चाहते थे। इसलिए वह अपनी संपत्ति अपने जीते जी किसी के भी नाम करने से हिचक रहे थे और इसलिए वे सब से इनकार करते रहे। उनके इंकार करने के कारण ही उनके भाइयों और ठाकुरबारी के महंत सभी ने उनके साथ बुरा व्यवहार करना आरंभ कर दिया।
hope this hepl uh dear :)
pls mark as brainliest............
Similar questions
Math,
5 months ago
English,
5 months ago
Political Science,
5 months ago
Environmental Sciences,
10 months ago
Social Sciences,
10 months ago
Hindi,
1 year ago