लोगों को क्यों लग रहा था कि किसी ने जानबूझकर मानो की ईटें गिराकर रौंदा है?
Answers
लोगों को ऐसा इसलिए लग रहा था कि किसी ने जानबूझकर मानो की ईटें गिराकर रौंदा है क्योंकि उस रात कोई भी आंधी तूफान नहीं चला था जिस कारण ईटें गिर सकती थी।
ईटों को टूटा हुआ देखकर मानो पागल हो गई थी कि उसके सपने भी टूट गए थे। भट्ठे में पक्की लाली तू को देखकर मानों अपना पक्का घर बनाने का सपना देखने लगी थी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न:
खानाबदोश' कहानी में आज के समाज की किन समस्याओं को रेखांकित किया गया है? इन समस्याओं के प्रति कहानीकार के दृष्टिकोण को स्पष्ट कीजिए।
https://brainly.in/question/15647934
अपने आसपास के क्षेत्र में जाकर ईंटों के भट्टे को देखिए तथा ईंटें बनाने एवं उन्हें पकाने | की प्रक्रिया का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।
https://brainly.in/question/15647935
लोगों को ऐसा इसलिए लग रहा था कि किसी ने जानबूझकर मानो की ईटें गिराकर रौंदा है क्योंकि उस रात कोई भी आंधी तूफान नहीं चला था जिस कारण ईटें गिर सकती थी।
ईटों को टूटा हुआ देखकर मानो पागल हो गई थी कि उसके सपने भी टूट गए थे। भट्ठे में पक्की लाली तू को देखकर मानों अपना पक्का घर बनाने का सपना देखने लगी थी||