लेगा? कौन बचा है, जो अब हिमालय और
लद्दाख की बरफ़ीली ज़मीनों पर जीने वाले
पक्षियों की वकालत करेगा?
सालिम अली ने अपनी आत्मकथा का
नाम रखा था। ‘फॉल ऑफ ए स्पैरों' (Fall
of a Sparrow)। मुझे याद आ गया,
डी एच लॉरेंस की मौत के बाद लोगों ने
उनकी पत्नी फ्रीडा लारेंस से अनुरोध किया
कि वह अपने पति के बारे में कुछ लिखे।
फ्रीडा चाहती तो ढेर सारी बातें लॉरेंस के
बारे में लिख सकती थी। लेकिन उसने
कहा-मेरे लिए लॉरेंस के बारे में कुछ
लिखना असंभव-सा है। मुझे महसूस होता
है, मेरी छत पर बैठने वाली गोरैया लॉरेंस
के बारे में ढेर सारी बाते जानती है। मुझसे
Answers
Answered by
0
who give me thanku and Fallow me So I am olso Fallow you
Answered by
0
कौन बचा है, जो अब सोंधी माटी पर उगी फसलों के बीच एक नए भारत की नींव रखने का संकल्प लेगा? कौन बचा है, जो अब हिमालय और लद्दाख की बरफ़ीली जमीनों पर जीने वाले पक्षियों की वकालत करेगा? सालिम अली ने अपनी आत्मकथा का नाम रखा था 'फॉल ऑफ ए स्पैरो' (Fall of a Sparrow)।
Similar questions