लिंग किसे कहते हैं लिंग के कितने प्रकार होते हैं नाम लिखिए
Answers
Answer:
हिन्दी में दो लिंग होते हैं (पुल्लिंग तथा स्त्रीलिंग) जबकि संस्कृत में तीन लिंग होते हैं- पुल्लिंग, स्त्रीलिंग तथा नपुंसक लिंग। "संज्ञा के जिस रूप से व्यक्ति या वस्तु की स्त्री या पुरुष जाति का बोध हो, उसे व्याकरण में 'लिंग' कहते है। दूसरे,पुरूष के शिश्न (penis) को भी लिंग कहते हैं।
Explanation:
hope it will help you..
Answer:
लिंग संस्कृत का शब्द होता है जिसका अर्थ होता है निशान। जिस संज्ञा शब्द से व्यक्ति की जाति का पता चलता है उसे लिंग कहते हैं। इससे यह पता चलता है की वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाति का है।
Explanation:
उदाहरण के लिए :
पुरुष जाति में = बैल , बकरा , मोर , मोहन , लड़का , हाथी , शेर , घोडा , दरवाजा , पंखा , कुत्ता , भवन , पिता , भाई आदि।
स्त्री जाति में = गाय , बकरी , मोरनी , मोहिनी , लडकी , हथनी , शेरनी , घोड़ी , खिड़की , कुतिया , माता , बहन आदि।