Hindi, asked by rajeshrockz690, 9 months ago

‘लोगों केसक्रिय सहभाग सेही समाज सुधारक का कार्य सफल हो सकता है’, इस विषय पर अपने विचार स्पष्ट
कीजिए ।

Answers

Answered by mddilshad11ab
91

उत्तर:-

  • लोगों का सक्रिय स्वभाव से ही समाज सुधारक कार्य सफल हो सकता है ऐसा बिल्कुल नहीं है। समाज सुधारक कार्य को सफल बनाने के लिए व्यक्ति के अंदर नम्रता बुद्धिमता और शालीनता और अनुशासन के बुनियाद पर अपना जिंदगी व्यतीत करने वाला यह सभी गुण एक व्यक्ति के अंदर होना चाहिए तभी समाज सुधारक कार्य सफल हो सकता है जैसा कि आप अपने समाज में बहुत सारे व्यक्ति को देखते हो कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो अपने समाज के लिए सोचता है की समाज में रहने वाले लोगों के लिए क्या बेहतर है उसकी बेहतरी के लिए वह हमेशा उसकी आई हुई परेशानी जिंदगी में जो भी परेशानियां होती है उसे दूर करने की कोशिश करता है यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जो एक जिम्मेदार आदमी बड़े ही शालीनता से और होनहार का से इस कार्य को अंजाम देता है अगर कोई समाज में बीमार है और अगर या उसे किसी चीज की समस्या है तो उसकी समस्याओं को दूर करने में लग जाता है समाज को दुरुस्त करने के लिए तमाम लोगों का साक्षर होना आवश्यक है साक्षर होंगे तो वह अनुशासित होंगे बिना साक्षरता की बिना ज्ञान के एक व्यक्ति अपने समाज में ही नहीं बल्कि पूरे ब्रह्मांड में वह अधूरा है। तथा समाज सुधारक व्यक्ति कौन होता है हमारे मन में यह भी सवाल खटकता समाज सुधारक व्यक्ति वह होता है जो अपने देश के लिए अपने मोहल्ले के लिए अपने घर के लिए योगदान देता है जैसे कि जैसे कि ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने कई स्कूल खुलवाए ताकि सभी बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकें ईश्वर चंद्र विद्यासागर का यह सपना था कि वह अपने देश के सारे नागरिक को साक्षर बनाएं इसीलिए उन्होंने शिक्षा को अपने देश में बढ़ावा दिया अबुल कलाम ने कहा था की एक व्यक्ति जीवन में सफल हो सकता है जब उसके पास सोच हो हम तभी सफल हो पाएंगे जब जब हम अपने देश के लिए या समाज के लिए जरूरत बनेंगे बोझ नहीं क्योंकि जिम्मेदार व्यक्ति ही देश का असली देशभक्त है।

Answered by shalmali24
0

Answer:

I hope this ans is helpful.

Attachments:
Similar questions