लिंग कितने प्रकार के होते हैं ? प्रत्येक के तीन-तीन उदाहरण दीजिए।
Answers
Answered by
0
लिंग दो प्रकार के होते है
१. स्त्रीलिंग
२. पुल्लिंग
Explanation:
जिन संज्ञा शब्दों से स्त्री जाति का पता चलता है, उसे स्त्रीलिंग कहते हैं।
जैसे - हंसिनी, लडकी, बकरी, माता, रानी, जूं, सुईं, गर्दन, लज्जा, नदी, शाखा, मुर्गी, गाय, बहन, यमुना, बुआ, लक्ष्मी, गंगा, नारी, झोंपड़ी, लोमड़ी आदि ।
वे संज्ञा शब्द जो हमें पुरुष जाति के व्यक्ति, वस्तु आदि का बोध कराते हैं, वे पुल्लिंग शब्द कहलाते हैं। जैसे:
सजीव : बकरा, घोड़ा, लड़का, आदमी, शेर, हाथी, भेड़िया, खटमल, बन्दर, कुत्ता, बालक, शिशु, पत्रकार, राजा, राजकुमार आदि।
निर्जीव : रुमाल, कपड़ा, रक्त, रबर, शहद, सोना, वसंत, लगान, फल, धन, पत्थर, नशा, नक्शा, पोषण, भाग्य, मटर, धंधा, दबाव आदि।
please mark me as branliest
Answered by
1
Explanation:
लिंग दो प्रकार के होते हैं :-
पुलिंग और स्त्रीलिंग
यह लिंग के दो प्रकार हैं
पुलिंग और स्त्रीलिंग की परिभाषा नीचे लिखे अनुसार है।
पुलिग की परि भाषा :- पुरुष जाति का बोध करवाने वाले
शब्द पुलिंग कहलाते हैं । जैसे लड़का , मनुष्य, घोड़ा, बेटा।
स्त्रीलिंग की परिभाषा :- जो शब्द स्त्री जाति का बोध करवाते हैं वह स्त्रीलिंग कहलाते हैं। जैसे लड़की ,औरत ,बेटी, शेरनी आदि ।
Similar questions