Social Sciences, asked by aliabhatt46, 6 months ago

लोगों में असमानता क्यों है इसके मुख्य कारण क्या है​

Answers

Answered by piyushsharm31
5

hii mate

  1. वर्त्तमान में असमानता ही देश में सबसे बड़ी समस्या है.
  2. हमें इसे ख़त्म करना होगा. सामाजिक असमानता, आर्थिक असमानता, शैक्षिक असमानता, क्षेत्रीय असमानता और औद्योगिक असमानता ही देश को विकसित बनाने में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है.
  3. सामाजिक असमानता के कारण ही आज समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा, मानवता, इंसानियत और नैतिकता ख़त्म होता जा रहा है.
  4. व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए समाज को जाति और धर्म में बाँटना जायज नहीं.
  5. आर्थिक असमानता के कारण ही आज समाज में अमीरों और अरबपतियों की संख्याँ तो बढ़ रही है
  6. परन्तु समाज के गरीब लोग या तो जिस हाल में थे आज भी वही पे खड़े हैं

i need brainlist answer

Answered by mdazankhan1234
0

लोगों में असमानता क्यों है इसके मुख्य कारण क्या है

Similar questions