CBSE BOARD XII, asked by shivamshakya63164, 7 months ago

लोगों ने बालक रामचंद्र शुक्ल और उनकी मंडली का नाम निस्संदेह क्यों रखा​

Answers

Answered by shruti2610kumari
5

Answer:

उस दौर में ब्रिटिश का आधिपत्य था भारत में जिस कारण मिर्ज़ापुर में भी पूर्वी भाषा की शिक्षा दी जाती थी जैसे फ़ारसी, अंग्रेजी आदि।और बोलचाल की भाषा में भी उर्दू का ही प्रयोग होता था। परन्तु उस दौर में रामचन्द्र शुक्ल जी को हिंदी साहित्य में बहुत रुचि थी , यह रुचि उन्हें उनके पिता द्वारा मिली थी। रामचन्द्र शुक्ल जी अकेले हिंदी प्रेमी नहीं थे , और भी बालक थे जो हिंदी भाषा के प्रेमी थे,तो उनका एक समूह बना गया जिसे मण्डली कहा जाता है। वे अपनी हिंदी भाषा में बोलचाल के दौरान ' निःसंदेह ' शब्द का इस्तेमाल बहुत करते थे । जिस कारण लोगों ने बालक रामचन्द्र शुक्ल और उनकी मंडली का नाम ' निःसंदेह ' रख दिया।

Similar questions