Geography, asked by priya8561, 11 months ago

लिंगानुपात किसे कहते है?

Answers

Answered by Anonymous
15

Answer:

लिंगानुपात या लिंग का अनुपात से तात्पर्य किसी क्षेत्र विशेष में पुरुष एवं स्त्री की संख्या के अनुपात को कहते हैं। प्राय: किसी भौगोलिक क्षेत्र में प्रति हजार पुरुषों के मुकाबले स्त्रियों की संख्या को इसकी इकाई माना जाता है।ise ling anupat khte hai

Plz mark my answer as brainlist

Answered by bhatiamona
0

लिंगानुपात से तात्पर्य किसी भी जनसंख्या में पुरुष एवं स्त्रियों के बीच के अनुपात से है कि उस जनसंख्या में कितने पुरुष हैं एवं कितनी स्त्रियां है।

व्याख्या :

  • लिंगानुपात निकालने के लिए प्रति हजार को आधार बनाकर मानकर पुरुषों की संख्या और स्त्रियों की संख्या का अनुपात निकाला जाता है।
  • प्रति हजार पुरुषों की संख्या पर कितने पुरुष हैं और कितनी स्त्रियां हैं।
  • कुछ देशों में लिंगानुपात निकालने के तरीके अलग-अलग हैं। जैसे अमेरिका में स्त्री को आधार बनाकर लिंगानुपात निकाला जाता है। प्रति हजार स्त्रियों पर पुरुषों की संख्या कितनी है।
  • सामान्यतः प्रति हजार कुल जनसंख्या में कितने पुरुष और कितनी स्त्रियां हैं। वही लिंगानुपात का आधार बनता है।
Similar questions