Hindi, asked by azazkhan938, 8 months ago

लिंग और वचन संबंधी वाक्यों को उदाहरण सहित समझाइए ​

Answers

Answered by royaljasleen30
1

Answer:

लिंग किसे कहते हैं?

लिंग संस्कृत का एक शब्द है जिसका अर्थ निशान होता है जिस संज्ञा शब्द से व्यक्ति की जाति का पता चलता है उसे लिंग कहते हैं।

उदाहरण

पुरुष जाति में: पिता, भाई, लड़का, बैल, बकरा, मोर, हाथी, शेर, घोडा, दरवाजा, पंखा, कुत्ता, भवन, आदि।

स्त्री जाति में: माता, बहन, लड़की, गाय, बकरी, मोरनी, मोहिनी, हथनी, शेरनी, घोड़ी, खिड़की , कुतिया, आदि।

वचन का शाब्दिक अर्थ है- ‘संख्यावचन’। ‘संख्यावचन’ को ही संक्षेप में ‘वचन’ कहते है। वचन का अर्थ कहना भी है। शब्द के जिस रूप से उसके एक अथवा अनेक होने का पता चले, उसे वचन कहते हैं|

दूसरो शब्दों में – संज्ञा के जिस रूप से संख्या का पता चलता हो ,उसे वचन कहते है |जैसे –

1. फ्रिज में सब्जियाँ रखी हैं

2. तालाब में मछलियाँ तैर रही हैं

3. माली पौधे सींच रहा है

4. अध्यापक बच्चों को पढ़ा रहा है

इन वाक्यों में फ्रिज, तालाब, माली, अध्यापक शब्द उनके एक होने का तथा सब्जियाँ, मछलियाँ, पौधे,बच्चों शब्द उनके एक से अधिक होने के बारे में बता रहे हैं|

Explanation:

Hope it's helpful for you !

Similar questions