लोग देवगन ने रिहा सत्य दीवानी पद को प्राप्त करना भाग्य का खेल क्यों समझ रहे थे
Answers
Answer:
लेखक: प्रेमचंद
(क) इस विज्ञापन ने सारे मुल्क में हलचल मचा दी |
(१) किस विज्ञापन ने हलचल मचा दी थी?
उत्तर: रियासत देवगढ़ के दीवान सरदार सुजान सिंह बूढ़े हो चुके थे | वे राज-काज संभालने की जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते थे | महाराज के बहुत प्रार्थना करने पर भी न मानें | अतः महाराज ने नया दीवान चुनने की जिम्मेदारी उन्हें ही दे दी | अगले दिन देश के प्रसिद्ध समाचारपत्रों में यह विज्ञापन निकला कि देवगढ़ के लिए एक सुयोग्य दीवान की जरूरत है | इस विज्ञापन ने पूरे देश में हलचल मचा दी |
(२) विज्ञापन में दीवान पद के उम्मीदवार बनने के लिए कौन सी शर्तें थी ?
उत्तर: सरदार सुजान सिंह ने देश के प्रसिद्ध समाचारपत्रों में यह विज्ञापन दिया कि रियासत देवगढ़ के लिए एक सुयोग्य दीवान की जरूरत है | दीवान पद के उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी नहीं पर हृष्ट-पुष्ट होना आवश्यक है | मंदाग्नि के मरीज को उम्मीदवार बनने से मना कर दिया गया था | उम्मीदवार की विद्या को कम परन्तु कर्तव्य को अधिक महत्व दिया जानेवाला था | जो सरदार सुजान सिंह की परीक्षा में खरा उतरेगा, वही दीवान का पद पायेगा |