Science, asked by PragyaTbia, 11 months ago

लोग विभिन्न प्रकार से कपड़े धोते हैं। सामान्यत: साबुन लगाने के बाद लोग कपड़े को पत्थर पर पटकते हैं, डंडे से पीटते हैं, ब्रुश से रगड़ते हैं या वाशिंग मशीन में कपड़े रगड़े जाते हैं। कपड़ा साफ़ करने के लिए उसे रगड़ने की क्यों आवश्यकता होती है?

Answers

Answered by nikitasingh79
4

उत्तर :  

धुलाई के समय साबुन अथवा अपमार्जक(detergent) का विलयन बनाया जाता है , जिससे उसमें मिसेल का निर्माण होता है। इसके द्वारा इमल्र्शन(emulsion) भी बनता है । प्रश्न में कही गई सभी विधियों का उद्देश्य कपड़े की सतह से तेलीय धूल के कणों को अलग करना तथा उन्हें धोना है। इसके लिए कपड़ों को तथाकथित किसी भी विधि द्वारा रगड़ा जाता है। कपड़े को रगड़ने से मैल के कण छोटे टुकड़ों में टूट - टूट कर ऐसे अनेक मिसेल बनाते हैं ,जो जल द्वारा धूलकर कपड़े को साफ करते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।


Similar questions