लंगर सामूहिक भोज से हमारे बीच कौन सी भावना का विकास होता है
Answers
Answer:
लंगर सामूहिक भोजन से हमारे बीच कौन सी भावनाओै विकास होता
लंगर सामूहिक भोजन से हमारे बीच सामुदायिक भावना विकसित होती है और हमें यह सिखाती है कि सभी मानव समान हैं, किसी में कोई भेदभाव नहीं।
व्याख्या :
लंगर सामूहिक भोजन में वो भोज होता है, जिसने अमीर-गरीब, उँच-नीच का कोई भेदभाव नहीं होता। समाज के हर वर्ग-जाति और सामाजिक स्थिति के लोग एक साथ एक ही पंक्ति में बैठकर भोजन करते हैं। यह भोजन हमें समानता के धरातल पर खड़ा करता है और हमारे अंदर सामुदायिक भावना विकसित करता है।
लंगर भोज हमें यह सिखाता है कि सभी मानव समान हैं। सब अपने कर्मों के अनुसार अपनी-अपनी स्थिति प्राप्त करते हैं, लेकिन मानवता के धरातल पर सब समान है। भोजन सभी समान रूप से करते हैं। सभी को समान भोजन की ही आवश्यकता होती है, इसीलिए भोजन के विषय में अमीरी-गरीबी, ऊँच-नीच का कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।