Hindi, asked by jigyasagandhi2006, 8 days ago

" लंगड़ा क्या फौज में। पागल है पागल!"

कैप्टन के प्रति पान वाले की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया लिखिए।

Class - 10 Hindi ​

Answers

Answered by ⱮøøɳƇⲅυѕɦεⲅ
9

पान वाले ने कैप्टन को पागल तथा लंगड़ा कहा है। जो अति गैर जिम्मेदार ना और दुर्भाग्यपूर्ण वक्तव्य है। कैप्टन में एक सच्चे देशभक्त के सभी गुण मौजूद थे जो पान वाले समाज के किसी वर्ग में नहीं है। भैंस शारीरिक रूप से भला ही लंगड़ा है पर उसकी मानसिक शक्ति तीव्र है , वह कभी भी नेता जी की मूर्ति बगैर चश्मे नहीं रहने देता था।

अत : कैप्टन पान वाले से अधिक सक्रिय विवेकशील तथा देशभक्त है।

Answered by υէïε
4

\large\sf{Answer:}

  • पानवाले का कैप्टन को लंगड़ा व पागल कहना अत्यंत गलत अथवा निंदनीय है।  पानवाले का यह कहना की "वो लँगड़ा क्या जाएगा फ़ौज में। पागल है पागल!" गलत है क्यूंकि कैप्टन में एक सच्चे देशभक्त होने के सभी गुण हैं।
Similar questions