Science, asked by vishnuagrawal6668, 1 year ago

लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।
(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(d) आयरन लवण एवं जल बनता है।

Answers

Answered by nikitasingh79
57

उत्तर :

दिये गये विकल्पों में से विकल्प  (a) सही है : हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।  

लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।  

दिये गये प्रश्न की रासायनिक अभिक्रिया निम्न प्रकार से है :

•लौह-चूर्ण +  तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल → हाइड्रोजन गैस + आयरन क्लोराइड  

•Fe(s) + 2HCl(aq) → FeCl₂(aq) + H₂(g)

आशा है कि यह उतर आपकी मदद करेगा।।।

Answered by Anonymous
17

लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।

(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।

(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।

(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।

(d) आयरन लवण एवं जल बनता है।

➔ ऑक्सीजन परमाणु के 2 : 1 में संयोग करने से बना है। अतः जल का वैद्युत अपघटन करने से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैसें प्राप्त होती हैं।

Similar questions