लोहे को जिंक से लेपित करने की क्रिया को क्या कहते है?
Answers
➲ यशदीकरण (Galvanization)
⏩ यशदलेपन एक धातु कार्मिक प्रक्रिया है, जिसे यशदीकरण या गैल्वेनीकरण (Galvanization) भी कहा जाता है। इस प्रक्रिया में इस्पात या लोहे के ऊपर जस्ते (जिंक) की परत चढ़ाई जाती है। ऐसा इन धातुओं को क्षरण होने यानी जंग लगने से बचाने के लिए किया जाता है। यशदीकरण एक गैर विद्युत रासायनिक प्रक्रिया है। अंग्रेजी में इसे गैल्वेनाइजेशन कहा जाता है। यह प्रक्रिया बेहद पुरानी है और कई वर्षों से धातुओं को क्षरण होने से बचाने के लिए प्रयोग में लाई जाती रही है। इस प्रक्रिया में इस्पात या लोहे की धातुओं को धातु-क्षरण होने से बचाने के लिए किसी संरक्षणरोधी धातु की पतली परत से ढक दिया जाता है। जिन धातुओं की पतली परत चढ़ाई जाती है, उनमें जस्ता और टिन आदि के नाम प्रमुख हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
यशद लेपन के लिए लोहे पर किस धातु की परत चढ़ाई जाती है
https://brainly.in/question/46442963
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○