लोहे के स्थान पर स्टील के गोदक (प्रोपेलर) को श्रेष्ठ क्यों समझा गया ?
Answers
➲ लोहे के स्थान पर स्टील के नोदक अर्थात प्रोपेलर को श्रेष्ठ इसलिए समझा गया क्योंकि नोदक अर्थात प्रोपेलर पर जंग नहीं लगे और वह लंबे समय तक कार्य करें।
व्याख्या...
➤ नोदक या प्रोपेलर एक ऐसी यंत्र या मशीन होते हैं जो किसी वाहन को आगे धकेलने का कार्य करते हैं। नोदक (प्रोपेलर) तक का कार्य वाहन को आगे बढ़ने की चाल में परिवर्तित करना होता है।
नोदक का प्रयोग समुद्री जहाजों और वायुयान आदि में किया जाता है। ये पंखनुमा होते हैं, और इन वाहनों में लगे होने होते हैं। ये घूमकर पानी अथवा वायु को पीछे की धकेलकर वाहन को आगे की ओर धकेलते हैं।
पानी के जहाज में लोहे के नोदक प्रयोग करने पर उनमें जल्दी ही जंग लगने की संभावना हो जाती थी और वह जल्दी खराब हो जाते, पानी के जहाज के नोदक हर समय पानी के अंदर डूबे रहते थे। स्टील के नोदक का प्रयोग करने पर उनमें जंग नही लगती थी और वे लंबे समय तक चलते थे। इसीलिये लोहे के स्थान पर स्टील के नोदक (प्रोपेलर) के श्रेष्ठ समझा गया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○