Science, asked by koulsingj81218, 1 month ago

लोहे पर भाप से क्रिया द्वारा बना योगिक है​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ लोहे पर भाप से क्रिया द्वारा बना योगिक है ?

➲ ऑक्साइड

✎... लोहे पर भाप की क्रिया द्वारा ऑक्साइड प्राप्त होता है। लोहे पर भाप की क्रिया द्वारा फेरोफेरिक ऑक्साइड (Fe₃O₄) बनता है। लोहे पर जंग आदि लगने पर जमा होने वाला पदार्थ भी आक्साइड ही है। किसी भी तत्व पर ऑक्सीजन की क्रिया से ऑक्साइ़ड ही प्राप्त होते हैं। भाप जलवाष्प का रूप है, जिसमें ऑक्सीजन भी होती है, इसी कारण लोहे पर भाप की क्रिया से ऑक्साइड प्राप्त होता है और हाइड्रोजन मुक्त होती है।

3Fe (s) + 4H₂O (g) ⇄ Fe₃O₄ + 4H₂↑  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions