लोहे पर जंग लगने पर बनने वाले पदार्थ का सूत्र बताओ
Answers
Answered by
1
हवा में वर्तमान ऑक्सीजन, कार्बन डाईऑक्साईड, सल्फर, अम्ल आदि के साथ प्रतिक्रिया के कारण धातु के उपर अवांक्षित यौगिक की परत जम जाती है। इस परत के कारण धातु का धीरे धीरे क्षय होने लगता है, धातु की चमक खराब हो जाती है आदि। इस प्रक्रिया को धातु का संक्षारण कहते हैं।
जब लोहे से बने सामान नमी वाले हवा में वर्तमान ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया करते हैं तो लोहे पर एक भूरे रंग की परत (Iron oxide) जम जाती है, इस प्रक्रिया को लोहे में जंग लगना कहते हैं।
जब चाँदी से बना सामान, यथा सिक्के, जेवर आदि हवा में वर्तमान सल्फाईड के संपर्क लम्बे समय तक रहता है, तो उसके उपर एक काले रंग की परत (silver sulphide) जम जाती है, इस प्रक्रिया को चाँदी का संक्षारण या चाँदी पर दाग लगना कहते हैं।
Answered by
1
Sorry sorry I’m can’t understand your answer
Similar questions