लाइंस ऑन सिक्किम स्पोर्ट्स इन संस्कृत
Answers
Explanation:
सिक्किम, देश का दूसरा सबसे छोटा राज्य है जो तीन देशों तिब्बत, नेपाल और भूटान के बीच में स्थित है और यहां आपको हिमालय की प्राचीन और बेहद खूबसूरत नैचरल ब्यूटी देखने को मिलेगी। वैसे तो सिक्किम देश के नॉर्थ ईस्ट के हिस्से में हैं लेकिन यह सेवन सिस्टर स्टेट्स का हिस्सा नहीं है। यह राज्य अपने चकित कर देने वाले वॉटर फॉल्स, अनछुए जंगल, तिब्बती स्टाइल वाले बुद्धिस्ट गोम्पा, ऊंचे पहाड़ों पर स्थित घास के मैदान और फूलों की एक से एक वरायटी के लिए मशहूर है। 8598 मीटर की हाइट वाला दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर कंचनजंगा भी सिक्किम में ही है। सिक्किम का मौसम सालों भर सुहावना बना रहता है और इस वजह से बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स सिक्किम जाना पसंद करते हैं। लिहाजा सिक्किम जाने का प्लान बना रहे हों तो इन जगहों पर घूमना और इन चीजों को अनुभव करना न भूलें...