Hindi, asked by meenakumari975312468, 18 days ago

लाइफबॉय या डेटॉल साबुन के विषय में आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए। कक्षा में आश-संभाषण प्रतियोगिता​

Answers

Answered by nanurampurty40782
0

Explanation:

नई दिल्ली (भाषा) : हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड (एचएलएल) और आरबीआईएल के बीच का विवाद अब अदालत गया है। एचएलएल ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी के डेटॉल साबुन के ताजा विज्ञापन अभियान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। एचएलएल ने दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस ए. के. सिकरी की अदालत में दायर एक याचिका में कहा है कि आरबीआईएल ने अपने उत्पाद डेटॉल के ताजा विज्ञापन अभियान में उसके लोकप्रिय साबुन लाइफबॉय को जानबूझकर निशाना बनाया है।

जस्टिस सिकरी ने कोई अंतरिम आदेश नहीं देते हुए आरबीआईएल के वकील से कहा - जब तक इस विवाद का हल नहीं हो जाता तब तक वह एक पखवाड़े के लिए विज्ञापन में मामूली परिवर्तन कर लाल रंग का साबुन हटाने पर विचार करे। इस पर आरबीआईएल के वकील सहमत हो गए हैं। इन विज्ञापनों का प्रसारण टीवी चैनलों पर व्यस्त समय में किया जा रहा है और इनमें अपने प्रतिद्वंद्वी के उत्पादों पर श्रेष्ठता की बात की गई है। एचएलएल का मानना है कि विज्ञापन में उसके लोकप्रिय उत्पाद लाइफबॉय को निशाना बनाया गया है।

Similar questions