Computer Science, asked by vediiika2052, 11 months ago

लाइनक्स के बारे में परिचयात्मक टिप्पणी लिखिए ।

Answers

Answered by shivimishra3843
3

Answer:

Linux एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। आॅपरेटिंग सिस्टम एक तरह का कम्प्यूटर का कण्ट्रोल प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर के समस्त क्रियाकलापो अर्थात कार्याें पर नियंत्रण रखता है Linux अन्य आॅपरेटिंग सिस्टम जैसे MS Dos, P.C. Dos, तथा Win -95 /98 आॅपरेटिंग की तरह ही एक सॉफ्टवेयर होता है।

Linux एक multi operating System है, जो Intel 80386 पर्सनल कम्न्यूटर पर उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया। लाइनक्स के विकास की शुरूआत 1960 के दशक में हुई। सन् 1968 में AT & T बेल प्रयोगशाला के शोधकर्ताओं ने संयुक्त प्रयत्न से एक आॅपरेटिंग बनाया जिसे MULTICS ( Multiplexed Information Computer System कहा गया, इसके बाद 1969 में UNIX का विकास किया गया। Linux का विकास UNIX से ही हुआ है।लाइनक्स का विकास टोरवैल्ड ने किया | सन् 1991 में इसका पहला वर्जन 0.11 रिलीज किया गया। Linux का Graphical interface, X window System पर आधारित है |

Similar questions