Science, asked by jaydevsahu2679, 1 year ago

लाइसोसोम को आत्मघाती थैली क्यों कहते हैं?

Answers

Answered by sanika47
333
कोशिका के क्षतिग्रस्त या मृत हो जाने पर लाइसोसोम्स फट जाते हैं और मुक्त एन्जाइम्स अपनी ही कोशिका को पचा देते हैं। इस कारण लाइसोसोम्स को आत्मघाती थैली कहते हैं।
Answered by nikitasingh79
337

उत्तर :  

लाइसोसोम(lysosomes) को आत्मघाती थैली (suicide bags) इसलिए कहते हैं क्योंकि लाइसोसोम में बहुत शक्तिशाली पाचन एंजाइम (digestive enzymes) होते हैं। कोशिकीय उपापचय में रूकावट के कारण जब कोशिका क्षतिग्रस्त या मर हो जाती है तो लाइसोसोम फट जाते हैं और अपनी ही कोशिका को पाचित कर देते हैं या खा जाते या नष्ट हो जाते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Similar questions