Hindi, asked by Priag543, 1 year ago

लाजवाब शब्द में कोनसा समास है

Answers

Answered by Anonymous
1

☀☀☀Hey mate ☀☀☀

⚫ your @nswer is Karmdharya Samas .

.

I hope it's help you .

☺☺☺☺☺☺✔✔❤

Answered by bhatiamona
11

लाजवाब में अव्ययी भाव समास है।

लाजवाब = जिसका कोई जवाब न हो।

समास = अव्ययी भाव

Explanation

अव्यवी भाव समास की परिभाषा के अनुसार जिस समास में प्रथम पद प्रधान होता है या पूरा पद ही अव्यय होता है। वहाँ अव्ययी भाव समास होता है।

लाजवाब एक उपसर्ग से बना अव्ययीभाव समास है।

दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।

Similar questions