Hindi, asked by harshitpramanik9, 3 months ago

लॉक डाउन के दौरान आपके द्वारा परिवर्तित की गई चीजें

Answers

Answered by Kdhanoa2015
1

Answer:

पिछले एक महीने में दुनिया भर में काफी कुछ बदल गया है। हवा साफ हो गई है। वाहनों के आवागमन का शोर गायब हो गया है। ऑटोमोबाइल कारखाने बंद हैं। रेस्तरां भी बंद हैं। वर्तमान में कई व्यावसायिक कार्य रुके हुए हैं। गंगा और यमुना जैसी नदियां अधिक स्वच्छ पानी के साथ बह रही हैं। हम पक्षियों की कई किस्मों को देख रहे हैं और शांत सड़कों और आसमान में पक्षियों को गाते भी सुन सकते हैं। हम घर का बना खाना खा रहे हैं। मॉल और सिनेमा हॉल हमारे मानसिक पटल से अचानक गायब हो गए हैं। हमारी खरीदारी की सूची से कई महत्वहीन चीजें लुप्त हो गई हैं। चूंकि हम कम उपभोग कर रहे हैं और कम खरीद रहे हैं, इसलिए कचरे की मात्रा भी कम है। हम जीने के मौलिक और स्थायी समझ को याद कर रहे हैं। लगता है, इस वैश्विक महामारी ने हमारा संपूर्ण जीवन दर्शन ही उलट-पलट दिया है। हमारे जीवन मे कितनी ऐसी चीज़े हैं, जिनके पीछे हम बेवजह भागते रहे हैं। लेकिन दुखद पहलू यह भी है दुनिया भर में, लाखों-अरबों लोग लॉकडाउन या ‘आत्म-अलगाव’ में हैं।

Answered by rishirajkharwar
0

hiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiii

Similar questions