Hindi, asked by mehulvaishya873, 8 months ago

लॉक डाउन के दौरान हुए अनुभवों को लिखते हुए अपने विद्यालय के मित्र को पत्र लिखिए

Answers

Answered by irshadalam7864
10

प्रिय मित्र

नमस्ते

Explanation:

आप कैसे हैं।हम यहां कुशल हैं । मैं आशा करता हूं कि आप व आपके पूरे परिवार कुशल पूर्वक होंगे। आप जानते हैं आज हमारा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है , और सारे देश के लोग इसके वजह से बहुत डरे हुए हैं । हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसको रोकने के लिए पूरे देश भर में लॉकडाउन लगा दिया है ताकि पूरे देश के लोग सुरक्षित रहे और इस बीमारी से बचे रहें। क्या करें हमारा चंचल मन इस लॉकडाउन में खेलने के लिए घबरा रहा है लेकिन क्या करें हमें अपनी सेहत की भी ख्याल रखनी पड़ती है । हमारा विद्यार्थी मन भी स्कूल जाने और ट्यूशन करने के लिए भी बहुत उतावला है। लेकिन हम यह जानते हैं कि सबसे अनमोल हमारा जीवन है । मित्रों मैं तुमसे यह निवेदन करता हूं कि तुम जहां भी रहो सुरक्षित रहो और अपने पूरे परिवार का ध्यान रखो। विशेष अगले पत्र में।

तुम्हारा मित्र।

इरशाद

Similar questions