Hindi, asked by BijinB479, 11 months ago

लॉक डॉउन में बोर न हों, शांत चित्त को गतिशील करने के बेहतर उपाय। लिखे गये शब्द के आगे (उत्तर में) " त्र " अंत में आये ऐसा वाला दूसरा शब्द लिखें :- उदाहरण - लक्ष्मण का दूसरा नाम - सौमित्र । (१) सखा - (२) कारखाना - (३) सभी जगह - (४) पंचगव्य में से एक - (५) महाभारत की लड़ाई की जगह - (६) पढाई का छ: माह का काल - (७) लड़का - (८) विद्यार्थी - (९) केवल - (१०)गणित के नियम - (११) आंख - (१२) नाटक के कलाकार - (१३) श्लोक - (१४) चिट्ठी/संदेश - (१५) नक्शा - (१६) तारे ग्रह - (१७) चाल चलन - (१८) कपड़ा - (१९) पूर्वज- ऋषियों के समय से आने वाले कुल - (२०) हथियार - (२१) उटपटांग - (२२) शुभ-पावन - (२३) सौभाग्य के लिए पहने जाने वाली माला - (२४) हजार - (२५) छल-कपट- (२६) बेटे का बेटा- चलिए प्रयास शुरू कीजिए

Answers

Answered by shishir303
0

सभी प्रश्नों के सही उत्तर इस प्रकार होंगे, हर उत्तर के अंत में ‘त्र’ अक्षर आया है।

(१) सखा ▬ मित्र

(२) कारखाना ▬ संयन्त्र

(३) सभी जगह ▬ सर्वत्र

(४) पंचगव्य में से एक ▬ गोमूत्र

(५) महाभारत की लड़ाई की जगह ▬ कुरुक्षेत्र  

(६) पढाई का छ: माह का काल ▬  सत्र

(७) लड़का ▬  पुत्र

(८) विद्यार्थी ▬ छात्र

(९) केवल ▬ मात्र

(१०) गणित के नियम ▬ सूत्र

(११) आंख ▬ नेत्र

(१२) नाटक के कलाकार ▬ पात्र

(१३) श्लोक ▬ मंत्र

(१४) चिट्ठी/संदेश ▬ पत्र

(१५) नक्शा ▬ मानचित्र

(१६) तारे ग्रह ▬ नक्षत्र

(१७) चाल चलन ▬  चरित्र

(१८) कपड़ा ▬ वस्त्र

(१९) पूर्वज- ऋषियों के समय से आने वाले कुल ▬ गोत्र

(२०) हथियार ▬ शस्त्र

(२१) उटपटांग ▬ विचित्र

(२२) शुभ-▬ पवित्र

(२३) सौभाग्य के लिए पहने जाने वाली माला ▬ मंगलसूत्र

(२४) हजार ▬ सहस्त्र

(२५) छल-कपट ▬ षड्यंत्र

(२६) बेटे का बेटा ▬ पौत्र  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

कुछ अन्य रोचक पहेलियां......►

दिमाग लगाइये और प्रश्नों के जवाब दीजिये...........‍♀️ प्रश्नों के जवाब में आप जो भी शब्द लिखेंगे, उसमें उल्टा सीधा एक समान होना चाहिए.........समय --15 मिनिट *1 - उड़ीसा का एक शहर............* *2 - एक बनस्पति घी .............* *3 - सोना या धतूरा का पर्यायवाची .........* *4 - रोशनी करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ............* *5 - एक शारीरिक अंग.............* *6 - कमल का पर्यायवाची........* *7 - बड़ों को सदैव करना चाहिए.............* *8 - बेटा माँ का हमेशा होता है.........* *9 - आवागमन का साधन.............* *10 - जोमेट्री बॉक्स में पाया जाने वाला एक टूल.............* *11 - रह रहकर उठने वाला दर्द या अभिलाषा ..............* *12 - घाव या पीड़ा हमको देते हैं ........* *13 - चाय हमें अच्छी लगती है, जब होती है ............* *14 - जो रस से भरा हुआ हो.......* *15 - ससुराल में इनका होता है बहुत मान............* *16 - डॉक्टर्स कई बार हमें देते हैं...........* *17 - मैं हूँ एक भाषा...........* चलिये शुरू हो जाइए और जल्दी उत्तर दीजिये.......... दिमाग लगाइये और प्रश्नों के जवाब दीजिये...........‍♀️

प्रश्नों के जवाब में आप जो भी शब्द लिखेंगे, उसमें उल्टा सीधा एक समान होना चाहिए.........समय --15 मिनिट

*16 - डॉक्टर्स कई बार हमें देते हैं...........*

https://brainly.in/question/16228017

═══════════════════════════════════════════

1. चार अक्षर का फल जिसके अंतिम दो अक्षर हमारे जीने-मरने की खबर बताते है ?*

2. तीन अक्षर का फल जिसमें एक नारी छिपी है ?*

3. दो अक्षर का फल जिसका हर भाषा में अर्थ सामान्य होता है ?*

4. पाँच अक्षर का फल जिसका अर्थ होता है बटाटे को बुखार है |*

5. तीन अक्षर का फल जिससे शक्तिवर्धक दवा बनती है ?*

6. तीन अक्षर का फल जिससे नशेली चीज बनती है ?*

7. चार अक्षर का फल, जिसके प्रथम तीन अक्षर से अशोक सम्राट का जीवन परिवर्तित करने वाला अंतिम युद्ध था और अंतिम दो अक्षर का अर्थ बनता है किल्ला ?*

8. दो अक्षर का फल जो मक्खीचूस लोगों का प्रिय होता है ?*

9. दो अक्षर का फल जिसका अर्थ रंग रहित होता है ?*

10. तीन अक्षर का फल जिसमें हमारे जन्मदाता छिपे है ?*

11. तीन अक्षर का फल जिसमें आपके दो रिलेशन छिपे बैठे है ?*

12. दो अक्षर का फल जो कि हमें संदेश देता है कि किसीसे मत रखो.....?*

13. तीन अक्षर का फल जिसमें एक भगवान या एक सती के पति छिपे बैठे है ?*

14. पाँच अक्षर का फल जिसे प्रवास यात्रा में खाते है ?*

15. चार अक्षर का फल जिसमें चतुर्थ आरे में लॉकडावुन तोडने का बुरा फल पाने वाली छिपी बैठी है ?*

https://brainly.in/question/16579689

Answered by kumariswatipatna1996
0

१) सखा -मित्र

२) कारखाना -कलित्र

३) सभी जगह -सर्वत्र

४) पंचगव्य में से एक - गोमूत्र

५) महाभारत की लड़ाई की जगह - कुरुक्षेत्र

६) पढ़ाई का छ माह का काल - सत्र

७) लड़का - पुत्र

८) विद्यार्थी - छात्र

९) केवल -मात्र

१०) गणित के नियम -सूत्र

११) आंख -नेत्र

१३) नाटक के कलाकार -पात्र

१४) श्लोक - स्रोत

१५) चिट्ठी / संदेश -पत्र

१६) नक्शा - मानचित्र

१७) तारे ग्रह -नक्षत्र

१८) चाल चलन - चरित्र

१९) कपड़ा -वस्त्र

२०) पूर्वज ऋषियों के समय से आने वाला कुल -गोत्र

२१) हथियार -शस्त्र

२२) उटपटांग - विचित्र

२३) शुभ पावन -पवित्र

२४) सौभाग्य के लिए पहने जाने वाली माला -मंगलसूत्र

२५) हजार- सहस्त्र

२६) छल कपट - षड्यंत्र

२७)बेटे का बेटा - पौत्र

Similar questions