Hindi, asked by kashyappoonam974, 4 months ago

लौकिकीकरण के दो कारण
likhiye
।​

Answers

Answered by shivam76717
0

Answer:

kgdagnsyDbjftwidgDbslegajeoy

Answered by jitumahi898
0

लौकिकीकरण शब्द का अर्थ ऐसी प्रक्रिया से है जो कुछ समय पूर्व धार्मिक रीति रिवाजों और मान्यताओं के आधार पर चल रही थी परंतु अब उसे ऐसा नहीं माना जा रहा। एक आगे बढ़ता समाज सदैव ही लौकिकीकरण को पीछे छोड़ने की चेष्टा करता है पर ऐसा पूर्णतः नही कर पाता।

लौकिकीकरण का तात्पर्य विभेद की उस प्रक्रिया से भी है जो समाज के विभिन्न पहलुओं जैसे राजनैतिक, आर्थिक आदि का विभेदीकरण करती है।

लैकिकीकरण के दो मुख्य कारण इस प्रकार है

1. लौकिकीकरण का एक मुख्य कारण है समझ में बढ़ रही आधुनिकता। आधुनिकता के बढ़ने के साथ साथ हमारे जीवनशैली में जो बदलाव आ रहे है उससे पुराने रीति रिवाजों तथा मान्यताओं पे फर्क पड़ रहा है इसलिए वह हो रहे है।

2. लौकिकीकरण पुरानी से नई पीढ़ी तक मान्यताओं को सफलतापूर्वक न पहुंचा पेन का नतीजा है। इसकी वजह से नए समाज के लोग लौकिकीकरण पर अग्रसर होते जा रहे है।

लौकिकीकरण के बारे में और जानिए

https://brainly.in/question/11849234

https://brainly.in/question/16514928

#SPJ2

Similar questions