Hindi, asked by Nishchitnish3159, 10 months ago

लेकिन मुझे इसी जिंदगी में चाहिए।* अजी इसी सप्ताह में ले लेना।" "सप्ताह से आपका तात्पर्य सात दिन से हैं या सात वर्ष से?"झाऊलाल और उनकी पत्नी के बीच की इस बातचीत से क्या पता चलता है? लिखिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
6

लेकिन मुझे इसी जिंदगी में चाहिए।* अजी इसी सप्ताह में ले लेना।" "सप्ताह से आपका तात्पर्य सात दिन से हैं या सात वर्ष से"

झाऊलाल और उनकी पत्नी के बीच कि इस बातचीत से साफ पता चलता है कि लाला झाऊलाल एक कंजूस व्यक्ति थे। धन संपन्न होने के बाद भी पैसे खर्च करने में उन्हें कठिनाई होती थी। पत्नी के द्वारा एक साथ ढाई सौ रुपए मांगने पर मानो उनका खज़ाना मांग लिया हो। लेकिन जब पत्नी ने रुपये न मिलने पर अपने भाई से मांगने की बात कही, तो लाला जी का अहम सामने आ गए और उन्होंने तुरंत आवेश में आकर पैसे देने के लिए हां कर दी। कंजूस पति की बातें सुनकर पत्नी हैरान रह गई और उसने यह पूछ लिया कि सप्ताह से उनका अर्थ 7 वर्षों से तो नहीं है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न‌:  

“लाला झाऊलाल जीने फौरन दो और दो जोड़कर स्थिति को समझ लिया।” आपके विचार से लाला झाऊलाल ने कौन-कौन सी बातें समझ ली होंगी?

https://brainly.in/question/4635129

“लाला ने लोटा ले लिया, बोले कुछ नहीं, अपनी पत्नी का अदब मानते थे।” लाला झाऊलाल को बेढंगा लोटा बिल्कुल पसंद नहीं था। फिर भी उन्होंने चुपचाप लोटा ले लिया। आपके विचार से वे चुप क्यों रहे ?अपने विचार लिखिए।

https://brainly.in/question/4635037

Answered by Anonymous
4

Explanation:

उत्तर :

झाऊलाल और उनकी पत्नी के बीच कि इस बातचीत से साफ पता चलता है कि लाला झाऊलाल एक कंजूस व्यक्ति थे। धन संपन्न होने के बाद भी पैसे खर्च करने में उन्हें कठिनाई होती थी। पत्नी के द्वारा एक साथ ढाई सौ रुपए मांगने पर मानो उनका खज़ाना मांग लिया हो। लेकिन जब पति ने रोके ना मिलने पर अपने भाई से मांगने की बात कही तो लाला जी का अहम सामने आ गए और उन्होंने तुरंत आवेश में आकर पैसे देने के लिए हां कर दी। कंजूस पति की बातें सुनकर पत्नी हैरान रह गए और उसने यह पूछ लिया कि सप्ताह से उनका अर्थ 7 वर्षों से तो नहीं है।

Similar questions