“लेकिन मुझे इसी जिंदगी में चाहिए।” “अजी इसी सप्ताह में ले लेना।” “सप्ताह से आपका तात्पर्य सात दिन से है यह सात वर्ष से?” झाऊलाल और उनकी पत्नी के बीच की इस बातचीत से क्या पता चलता है ? लिखिए।
Answers
Answered by
14
उत्तर :
झाऊलाल और उनकी पत्नी के बीच कि इस बातचीत से साफ पता चलता है कि लाला झाऊलाल एक कंजूस व्यक्ति थे। धन संपन्न होने के बाद भी पैसे खर्च करने में उन्हें कठिनाई होती थी। पत्नी के द्वारा एक साथ ढाई सौ रुपए मांगने पर मानो उनका खज़ाना मांग लिया हो। लेकिन जब पति ने रोके ना मिलने पर अपने भाई से मांगने की बात कही तो लाला जी का अहम सामने आ गए और उन्होंने तुरंत आवेश में आकर पैसे देने के लिए हां कर दी। कंजूस पति की बातें सुनकर पत्नी हैरान रह गए और उसने यह पूछ लिया कि सप्ताह से उनका अर्थ 7 वर्षों से तो नहीं है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
झाऊलाल और उनकी पत्नी के बीच कि इस बातचीत से साफ पता चलता है कि लाला झाऊलाल एक कंजूस व्यक्ति थे। धन संपन्न होने के बाद भी पैसे खर्च करने में उन्हें कठिनाई होती थी। पत्नी के द्वारा एक साथ ढाई सौ रुपए मांगने पर मानो उनका खज़ाना मांग लिया हो। लेकिन जब पति ने रोके ना मिलने पर अपने भाई से मांगने की बात कही तो लाला जी का अहम सामने आ गए और उन्होंने तुरंत आवेश में आकर पैसे देने के लिए हां कर दी। कंजूस पति की बातें सुनकर पत्नी हैरान रह गए और उसने यह पूछ लिया कि सप्ताह से उनका अर्थ 7 वर्षों से तो नहीं है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
7
Answer:
लेकिन मुझे इसी जिंदगी में चाहिए।''
''अजी इसी सप्ताह में ले लेना।''
''सप्ताह से आपका तात्पर्य सात दिन से है या सात वर्ष से?''
झाऊलाल और उनकी पत्नी के बीच की इस बातचीत से क्या पता चलता है? लिखिए।
ANSWER:
यहाँ झाऊलाल तथा उनकी पत्नी की बातचीत से ऐसा लगता है कि पत्नी को अपने पति झाऊलाल के वादे पर भरोसा नहीं था। इस तरह की बातचीत का कारण यह भी हो सकता है कि उनकी पत्नी उन्हें उकसाकर उनसे रुपए लेना चाहती थी। उनकी पत्नि ने पहले भी कुछ माँगा होगा परन्तु उन्होंने हाँ करने के बाद भी लाकर नहीं दिया होगा।
Similar questions