Hindi, asked by prashantyadav14349, 7 months ago


लेकिन तुमसे धोती मांगी किसने? ये किसने कहा? *
O रामस्वरूप
O
प्रेमा
रतन
गोपालप्रसाद​

Answers

Answered by bhatiamona
0

लेकिन तुमसे धोती मांगी किसने? ये किसने कहा ?

इसका सही जवाब है,

रामस्वरूप

स्पष्टीकरण :

‘लेकिन तुमसे धोती मांगी किसने?’ यह कथन ‘रीढ़ की हड्डी’ एकांकी में रामस्वरूप ने प्रेमा से कहा था। जब रामस्वरूप की लड़की उमा को लड़के वाले देखने आ रहे थे तो रामस्वरूप और प्रेमा के बीच चल रहे वार्तालाप में रामस्वरूप में प्रेमा से यह पूछा था, क्योंकि प्रेमा ने उससे पूछा था कि तुम्हें इस वक्त धोती की जरूरत क्यों पड़ गई। तब रामस्वरूप ने कहा कि लेकिन धोती तुम से मांगी किसने ? इस एकाँकी रामस्वरूप और प्रेमा दोनो पति-पत्नी थे।

Similar questions